
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ, 25 जुलाई 2025। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिले और ब्लॉकों में जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया गया था। इस अभियान अंतर्गत नीति आयोग द्वारा 6 प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति करने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किए जाने एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आकांक्षा हाट व संपूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन जिले के आजीविका भवन में 2 अगस्त 2025 एवं 3 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है।
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार आकांक्षा हाट में लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाएं जाएंगे। जिसमें हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, सभी प्रकार की ज्वेलरी राखियां, आदिवासी पोशाक, साज-सज्जा की सामग्री, जैविक सामग्री, घरेलू उत्पाद जैसे दाल-मसाले बांस सामग्री आदि स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे।
आमजन से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकांक्षा हाट में सम्मिलित होकर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने में अपना योगदान प्रदान करें।