ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

सेमरिया थाना पुलिस किसानो धोखाधडी शासकीय राशि गवन करने वाले को किया गिरफ्तार

रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस देहात एवं एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया द्वारा किसानो के साथ धोखाधडी कर शासकीय राशि गवन करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी विपुल सिंह पिता बालकृष्ण प्रताप सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी बींडा थाना सेमरिया जिला रीवा हाल समिति प्रबंधक बींडा के द्वारा थाना उपस्थित आकर कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) जिला रीवा (म.प्र.) के पत्र दिनांक 28/01/2025 एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक पूर्ति नियंत्रक जिला रीवा (म.प्र) रीवा के पत्र दिनाँक 28/01/2025 के माध्यम से अनुमोदित विजय वेयर हाउस हिनौता नंबर 02 के खरीदी प्रभारी राकेश शुक्ला उर्फ राजा निवासी बेलवा सुरसरी सिंह तहसील सिरमौर तथा सर्वेयर गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू के द्वारा बिना धान का उपार्जन किये ही उपार्जन की फीडिंग हेतु तौल पर्ची बनाकर फीडिंग कराई गई जबकि भौतिक रूप से धान केन्द्र पर नहीं आई और ना ही कृषक धान लेकर उपस्थित हुआ इस प्रकार लगभग 5839.6 क्विटल धान जिसकी बाजारू कीमती 1,33,00,000 रुपये की धोखाधडी कर शासकीय राशि का गवन करना पाए जाने पर प्रथम दृष्टया राकेश शुक्ला उर्फ राजा निवासी बेलवा, सुरसरी सिंह तहसील सिरमौर तथा सर्वेयर गजेन्द्र सिंह के विरुद्ध थाना सेमरिया जिला रीवा में अपराध धारा 318(4), 316(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना प्रकरण में प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर आरोपियो की पता तलाश कर आरोपीगण गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू पिता समरजीत सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी झलवार थाना सेमरिया जिला रीवा, सत्यार्थ प्रकाश पाठक उर्फ अंकुर पिता ऋषिकेश पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी झलवार थाना सेमरिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई जिन्होने राकेश शुक्ला उर्फ राजा के साथ मिलकर शासकीय राशि का गवन करना पाये जाने पर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं प्रकरण में आरोपियो से धनार्जन किये गये बैंक खाता व स्वयं उपयोग में खरीदी गई संपत्ति व अन्य आर्थिक आय व्यय के ब्यौरे की जानकारी मामले में शेष होने से दोनो आरोपियो का 03 दिवस का पुलिस रिमाँड माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त किया गया है। एवं अन्य आरोपियो की पता तलाश की जारी है उक्त कार्यवाही में– निरी.श्रृंगेश सिंह राजपूत, उनि.रामयश रावत, प्र.आर. प्रमोद अग्निहोत्री, प्र.आर. हफीजुर्रहमान, आर. शुभवंत मिश्रा कि सराहनीय भूमिका रही

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!