
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन जिला सिंगरौली, एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरी. प्रियंका सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत निवास पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बरगवां से दस्तयाब किया गया घटना विवरण- फरियादी दिनांक 23.03.2025 को अपनी नाबालिक लड़की को दिनांक 22.03.2025 से 23.03.2025 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिस पर चौकी निवास थाना सरई में अपराध क्रमांक 203/25 दिनांक 23.02.2025 को कायम किया गया अपहृता की पता तलाश हेतु चौकी निवास में पुलिस टीम गठित की गई जो अपहृता को दिनांक 02.04.25 को बरगवां से दस्तयाब किया गया अपहृता को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया सराहनीय योगदान उनि प्रियंका सिंह चौकी प्रभारी निवास, सउनि त्रिवेणी पाल, प्र. आर. 417 अमरजीत पाल, आर. 495 सत्येंद्र पांडे, आर. 716 अमित कुमार, आर. 534 प्रवीण पांडे, आर. 498 बिटृटू सिंह, म. आर.122 विमला सिंह का सराहनीय योग्यदान रहा।