ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अथिति शिक्षक समन्वय समिति संघ सिंगरौली मे संगठन को मजबूत बनाने का पहल जारी:प्रवीण सिंह

अथिति शिक्षक समन्वय समिति संघ सिंगरौली मे संगठन को मजबूत बनाने का पहल जारी:प्रवीण सिंह

अथिति शिक्षक समन्वय समिति संघ सिंगरौली मे संगठन को मजबूत बनाने का पहल जारी

ले के अंतर्गत चितरंगी विकासखंड मे संकुल चलो अभियान के अंतर्गत  उच्च.मा.विद्यालय बगैया मे संपन्न हुई इस बैठक का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व मे और संघ के जिला अध्यक्ष उमा शंकर सिंह बैस के मार्गदर्शन मे हुई,बैठक का संचालन संकुल अध्यक्ष बगैया आदित्य सिंह चौहान ने किया इस बैठक के दौरान ब्लाक अध्यक्ष का सभी अतिथि शिक्षको को मार्गदर्शन मिला साथ हि साथ उन्होंने यह अपील किया की संगठन का कोई भी कार्यक्रम होवे तो उसमे बढ़ चढ़ाकर हिस्सा लेना चाहिए इस बैठक मे संकुल अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा की हम सभी को संगठन का भरपुर साथ देना चाहिए ताकि जल्दी से जल्दी हम सभी का जो नियमितीकरण का लक्ष्य है वह पुरा हो सके इस पूरे बैठक मे ब्लाक महामंत्री शिव कुमार सिंह,शिव बहादुर सिंह, संकुल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल,लोले बैस,भगवान सिंह बैस,धर्मेंद्र सिंह बैस,अनिल कुमार,बुद्धिमान सिंह,संजय खैरवार,राम नरेश सिंह,कुमारी लीलावती,राजकली सिंह,सोनम पनिका,अम्बिकेश सिंह,मूल प्रताप सिंह,कमला प्रसाद प्रजापति,बृज भान सिंह,जागपति सिंह,राजकुमार सिंह,महेश प्रताप, आशिस पनिका,राम सुन्दर पनिका,राजेश्वर प्रजापति सहित पदाधिकारी और कार्यक्रताओं की उपस्थति रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!