ताज़ा ख़बरें

*नवरात्रि तथा ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट*

*चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने कस्बे में भ्रमणकर लोगों से की अपील जनता बने पुलिस की आंख*

जगम्मनपुर जालौन

रविवार कल चौकी इंचार्ज अटल बिहारी राठौर ने जगम्मनपुर के किला नजर बाग सुरई मार्केट तकिया मोहल्ला में भ्रमण कर लोगों से अपील की कि नवरात्रि तथा ईद भाईचारे के साथ मनाए

उन्होंने पत्रकार तथा गणमान्य लोगों के एक बैठक की बैठक में उन्होंन अपने संबोधन में बताया कि रमजान और ईद पवित्र त्यौहार है सभी को इस त्यौहार को हर्षोल्लास तथा भाईचारे के साथ मनाना चाहिए उन्होंने आग्रह किया कि पुराने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दें और शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय अपनी पुरानी परंपरा से त्योहार को मनाए किसी को अपने त्यौहार में बाधा डालने की जरूरत नहीं है इस दौरान बाजार में भ्रमण के दौरान उन्होंने बाइक सवारों को सचेत किया की बाइक के साथ अपने कागज रखना बहुत जरूरी है उन्होंने सभी को वार्निंग देकर छोड़ दिया चार पहिया वाहन चालकों से कहा सभी सीट बेल्ट लगायें तथा अपने साथ कागज हमेशा रखे एवं जीपीएस सिस्टम भी लगबायें अगर बीच रोड पर किसी ने गाड़ी को खड़ी किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने उन्होंने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ के साथ-साथ पुलिस की आंख भी है बैठक में उपस्थि वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर आरके मिश्रा अमन अवस्थी प्रदीप मिश्रा अंकित याज्ञिक पूरन प्रताप पप्पू तिवारी कस्वे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!