ताज़ा ख़बरें

नट निर्माण कला समूह द्वारा किया गया ‘‘सम्राट विक्रमादित्य नाट्य‘‘ का मंचन

सरकार ने समाज के तीज त्यौहारों को आदर्शपूर्ण व समारोह पूर्वक मनाने की परम्परा प्रारंभ की: जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह

नट निर्माण कला समूह द्वारा किया गया ‘‘सम्राट विक्रमादित्य नाट्य‘‘ का मंचन

‘‘भारत का नववर्ष विक्रम संवत पुस्तिका‘‘ का किया वितरण

गुड़ी पड़वा पर्व पर #विक्रमोत्सव_2025 के तहत #सूर्य_उपासना कार्यक्रम सम्पन्न
———-
मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में खंडवा जिले में “विक्रमोत्सव 2025” के तहत सूर्य उपासना कार्यक्रम गुड़ी पड़वा पर रविवार को स्थानीय किशोर कुमार सभागृह खण्डवा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जनजातीय कार्य, लोक परिसमत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एवं अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यक्रम में नाट्य के माध्यम से विक्रमोत्सव में ब्रह्म ध्वज का वंदन किया गया।
कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि मार्च व अप्रैल माह का समय समाज के लिए खुशियों वाला समय है। इसमें होली और ईद जैसे त्यौहार आते है। इसके अलावा किसानों के खेत से फसल आती है, जिससे किसानों के जीवन में खुशियाँ आती है। साथ ही पलाश के फूल भी खिलते हैं।जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने सभी को नववर्ष व गुड़ी पड़वा पर्व की शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने समाज के त्यौहारों को सरकार के साथ मिलकर मनाने की एक अनोखी परम्परा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हमारी संस्कृति और सभ्यता, हमारे तीज त्यौहारों को आदर्शपूर्ण व समारोह पूर्वक मनाने की परम्परा प्रारंभ की है।
उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर लोक के विकास के लिए भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि इंदौर से ओंकारेश्वर तक फोरलेन रोड का कार्य संचालित है। बहुत जल्द ही खण्डवा से मोरटक्का तक रेल्वे लाइन भी प्रारंभ हो जायेगी, जिससे श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की और छुआछूत के विरुद्ध कार्य किया।वे उस समय में सबका साथ सबका विकास जैसी विचारधारा के प्रेरणास्रोत थे।उन्होंने कहा कि खण्डवा की धरती ने भी दादा माखनलाल चतुर्वेदी, किशोर कुमार, दादा जी धुनिवाले, संत सिंगाजी महाराज,रामनारायण उपाध्याय जैसी हस्तियाँ धर्म,समाज,विद्या,गायन आदि के क्षेत्र में दी हैं।
कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने नट निर्माण कला समूह के विजय सोनी का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया और कहा कि तुलसी का पौधा साधारण पौधा नहीं है। जिस घर में तुलसी का पौधा हो वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। तुलसी की पत्तियों का घोल बनाकर बच्चों को पिलाने से कोई व्याधि एवं बीमारी नहीं होती है।
कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने सभी को नववर्ष व गुड़ी पड़वा पर्व की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में हम सभी त्यौहारों को उत्साह व उमंग के साथ मनाते है।
कार्यक्रम में ‘‘सम्राट विक्रमादित्य नाट्य‘‘ का मंचन विजय सोनी नट निर्माण कला समूह द्वारा किया गया। इस दौरान भारत का ‘‘नववर्ष विक्रम संवत पुस्तिका‘‘ का भी वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि खण्डवा शहर में प्रमुख मंदिर दादाजी मंदिर, भवानी माता मंदिर, हाटकेश्वर मंदिर, जूना राम मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, नवचंडी मंदिर जैसे लगभग 12 स्थानों पर ब्रह्म ध्वज स्थापित किये गए हैं।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृत यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!