
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होगा ‘‘नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम‘‘
———-
कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह होंगे शामिल
———-
खण्डवा:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को जिला पंचायत खण्डवा द्वारा ‘‘नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम‘‘ अंतर्गत जिले की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि (सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य) का एक दिवसीय उन्मुखी कार्यक्रम किशोर कुमार सभागृह, रवीन्द्र भवन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह भी शामिल होंगे। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि पंचायत राज मंत्रालय अंतर्गत महिलाओं को दिए गए अधिकार एवं दायित्वों तथा महिला सशक्तिकरण पर पंचायत सेल, एन.आर.एल.एम. शाखा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला हेल्प डेस्क पुलिस विभाग द्वारा विभागीय विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर ड्रोन दीदी व एफ.पी.ओ. जलकुंआ अपने संस्मरण साझा करेंगे एवं आगा खां एन.जी.ओ. द्वारा प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया जायेगा।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. गौड़ा ने बताया कि इस अवसर पर आर्थिक विकास एवं स्वरोजगार के तहत जिले की चयनित महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किया जायेगा। निःसंदेह यह कार्य उनकी आजीविका को बढ़ाने में बहुत ही कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि जिले में पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सरपंचों को भी पुरुस्कृत किया जायेगा।