ताज़ा ख़बरें

8 मार्च से 7 अप्रैल तक “आपके द्वार निरामयम अभियान

पात्र हितग्राहियों के बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

8 मार्च से 7 अप्रैल तक “आपके द्वार निरामयम अभियान
———-
पात्र हितग्राहियों के बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड
———-
खण्डवा-कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ’’आपके द्वार निरामयम’’ अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 7 अप्रैल तक चलेगा।
नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत “आपके द्वारा निरामयम अभियान” प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की श्रेणी के अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता व रोजगार सहायक से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के उपरांत इस योजना से संबद्ध शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते हैं । इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही का 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जाता है । अधिक जानकारी व लाभ के लिए निःशुल्क हेल्प लाईन 18002332085 व 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । पात्र नागरिकों से अपील है कि अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। और 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार करायें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!