ताज़ा ख़बरें

उज्जवला योजना के गैस सिलेण्डरों का हो रहा था वाहनों की रिफलिंग में दुरूपयोग

खास खबर

उज्जवला योजना के गैस सिलेण्डरों का हो रहा था वाहनों की रिफलिंग में दुरूपयोग
खण्डवा 18 फरवरी, 2025 –
 पुनासा तहसील के ग्राम सुलगांव स्थित श्री केशरीनंदन भारत गैस सुलगांव दुकान में एलपीजी गैस के अवैध भण्डारण एवं रिफलिंग की सूचना के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अरूण तिवारी के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील नागराज के माध्यम से जाँच कराई जाने पर ग्राम सुलगांव में श्री केशरीनंदन भारत गैस सुलगांव नाम से संचालित दुकान में 17 भरे व 01 खाली कुल 18 घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारित पाए गए, जिसमें से एक सिलेण्डर उल्टा रखा होकर एक मोटर से रबर पाईप व रेग्यूलेटर के माध्यम से मोटर में लगा हुआ पाया गया। सूचना अनुसार जाँच के कुछ समय पूर्व ही आरोपी त्रिलोक यादव द्वारा वाहन में गैस रिफिल किया जाना स्वीकार किया गया तथा बताया कि उसके द्वारा उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं से 14.2 केजी के भरे हुए गैस सिलेण्डर की खरीदी की जाती है । इस गैस सिलेण्डर की गैस का उपयोग वाहनों में रिफलिंग करने तथा अन्य लोगों को भरे गैस सिलेण्डर विक्रय करने में किया जाता है। इस प्रकार जाँच में त्रिलोक यादव द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डर का अवैध भण्डारण कर मोटर गाड़ियों में अवैध रिफलिंग किया जाना पाए जाने से मौके पर 14.2 केजी के 17 भरे व 01 खाली कुल 18 घरेलू गैस सिलेण्डर, गैस रिफिल के लिए उपयोग हेतु रखा गया मोटर पंप, 01 तौलकाँटा क्षमता 50 केजी, रबर पाईप मय रेग्यूलेटर जप्त किये जाकर सुलगांव इण्डेन गैस एजेन्सी को सुपुर्दगी में दिए गए। उपरोक्त समस्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री शिवम प्रजापति के मार्गदर्शन में संपादित की गई। प्रकरण सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!