
पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध होने से पशुओं का हो रहा उपचार
खण्डवा 18 फरवरी, 2025 – पशुपालन विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध होने से पशु कल्याण समिति को 15रू. शुल्क से पशुपालकों के पशुओं का उपचार हो रहा है तथा बधियाकरण भी किया जा रहा है। उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. हेमंत शाह ने बताया कि पशुपालकों में पशु चिकित्सा में विश्वास के साथ पशु उपचार करने एवं बधियाकरण करने की जागरूकता आई है। इसके फलस्वरुप पशुपालक का पशु के उपचार पर अधिक रुपए खर्च नहीं हो रहे हैं, जो की पशुपालक के लिए लाभप्रद है। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज करने से दुधारू पशुओं का उत्पादन भी कम नहीं होता जिससे किसान की आय में वृद्धि होती है।