31 दिसंबर तक आयोजित होंगे निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर
खण्डवा 09 दिसम्बर 2024 – मोतियाबिंद जांच शिविर तथा चयनित मोतियाबिंद हितग्राहियों के ऑपरेशन हेतु शंकरा आई सेन्टर व चौइथराम फाउण्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि दिसम्बर माह में चौईथराम फाउण्डेशन ट्रस्ट इन्दौर द्वारा 11 को पंधाना, 13 को बरुड़ व किल्लौद, 16 को धनगांव व चिचगोहन, 19 को छैगांवमाखन व मूंदी, 21 को सिंगोट व गुड़ी, 23 को अमलपुरा व पुनासा, 26 को रोशनी व आशापुर, 30 को जावर व अटूटख़ास में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा शंकरा आई सेन्टर इन्दौर द्वारा 11 को उपस्वास्थ्य केन्द्र बगमार, 13 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, 16 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, 18 को उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी, 23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनगांव, 26 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द छैगांवमाखन, 30 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, 31 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में ऑपरेशन हेतु हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।
2,509 1 minute read