तीन पुलिया रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ
खण्डवा 09 दिसम्बर 2024 – खण्डवा स्थित तीन पुलिया रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण के अंतर्गत हरसूद तरफ भुजा में पुलिस लाईन तरफ रिटर्न वाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके कारण रेस्ट हाउस चौराहे से टैगोर पार्क (पुलिस पेट्रोल पंप) वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा। लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तीन पुलिया एवं गणेश तलाई से आने वाला यातायात रेस्ट हाउस चौराहे से सूरजकुण्ड, गायत्री मंदिर मार्ग, इंदिरा चौक होते हुए सिविल लाईन्स की ओर आ जा सकेगा।
2,507 Less than a minute