जिले में 21वीं पशु संगणना का कार्य 1 दिसम्बर से प्रारभ
पशु पालक पशु संगणना कार्य में सहयोग प्रदान करें
खण्डवा 09 दिसम्बर 2024 – भारत सरकार एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रति 5 वर्ष में होने वाली पशु संगणना का जिले में 21वीं पशु संगणना कार्य 1 दिसम्बर से प्रारभ हो चुका हैं। पशु पालन एवं डेयरी उपसंचालक डॉ. हेमंत शाह ने बताया कि पशु संगणना कार्य जिले में 711 ग्रामों एवं 125 वार्डों में किया जावेगा। पशु संगणना कार्य हेतु जिले में 98 प्रगणक एवं 18 सुपरवाइज़र की नियुक्ति की गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रगणक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 3 हजार तथा शहरी क्षेत्र में 4 हजार परिवारों का सर्वे कर पशुओं की ऑनलाइन जानकारी ऐप के माध्यम से दर्ज की जावेगी। पशु पालन एवं डेयरी उपसंचालक डॉ. शाह ने सभी पशुपालकों से अपील की कि वे पशु संगणना कार्य में सहयोग प्रदान करें।
2,508 1 minute read