
विधायक श्रीमति तनवे ने कराया प्रकृति परीक्षण
खण्डवा 06 दिसम्बर, 2024 – देश में आयुर्वेद की महत्ता वृद्धि हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का रार्ष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया गया हैं। इसमें आयुष विभाग खण्डवा के इस प्रयोजन में जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष रूचि लेकर प्रकृति परीक्षण कराया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में खण्डवा विधायक श्रीमति कंचन तनवे तथा उनके पति श्री मुकेश तनवे द्वारा स्वयं का प्रकृति परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमति तनवे द्वारा इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई तथा इसका प्रयोजन किस प्रकार आमजन के लिये प्रभावी हो सकता है के बारे में आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई। विधायक श्रीमती तनवे ने आयुर्वेद विज्ञान की महत्ता और उसके प्रभावी उपचार पर अपना विश्वास प्रकट कर आयुष विभाग के सभी चिकित्सा कार्यों की जनजन तक पहुंच के लिये आग्रह किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा द्वारा प्रकृति परीक्षण एप के उपयोग तथा आवश्यकता की जानकारी दी गई। डॉ. वर्षा रानी वैश्य द्वारा प्रकृति परीक्षण किया तथा प्रकृति परीक्षण उपरांत प्राप्त प्रकृति प्रमाणपत्र के माध्यम से स्वास्थ्य को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अमल किये जाने वाले बिदूंओं की जानकारी दी गई।