कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत् सर्वेक्षण दल कर रहे घर-घर सर्वें
खण्डवा 06 दिसम्बर, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् जिला कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2 से 18 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पर्व तिवारी ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान में अब तक 11 नये कुष्ठ रोगी खोजे जा चुके हैं। सर्वेक्षण में पाये गये शंकास्पद मरीजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। सर्वेक्षण दल घर-घर पहुँचकर संभावित मरीजों की जॉंच कर पता लगा रहे हैं। अभी तक जिले के 55,945 घरों तक पहुँचकर 3,59,319 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इस दौरान 195 संभावित मरीज पाये गये। डॉ. तिवारी ने बताया कि जन-जागृति हेतु नारा लेखन और पर्चे तथा पोस्टर्स के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शासन के मंशानुरूप जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिये कुष्ठ पीड़ितों को प्रारंभिक अवस्था में खोज कर एम.डी.टी. उपचार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस से आव्हान किया कि चमड़ी के दाग धब्बों की जाँच कराकर संभावित मरीजों को सामने लाए तथा कुष्ठ मुक्ति के इस महाअभियान में अपना योदगान दें।
2,578 1 minute read