राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम ‘निक्षय शिविर‘ 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को
खण्डवा 06 दिसम्बर, 2024 – राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत भारत सरकार द्वारा देश के उच्च प्राथमिकता वाले 347 जिले में 100 दिवस का टी.बी. कैंपेन निक्षय शिविर का शुभारंभ किया जाना है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों के अंतर्गत इंदौर संभाग के दो ज़िले खण्डवा एवं अलीराजपुर शामिल हैं। खण्डवा जिले में यह शुभारंभ 7 दिसंबर को प्रातः 11 बजे नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
2,511 Less than a minute