ताज़ा ख़बरें

म.प्र.जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा बोरी बंधान किया

खास खबर

खण्डवा-म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था पूर्वी चेरिटेबल गुड़ी द्वारा ग्राम विश्रामपुर के पास साथेदना स्थित झिरी के पास संस्था के द्वारा युवाओं के साथ मिलकर बोरी बंधान श्रमदान से बनाया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक जगदीश पटेल द्वारा युवाओं को जल का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रयास करके जल को बचाना ही हैं। बोरी बंधान बनने से आसपास के किसान सिंचाई कर सकते हैं एवं जीव जंतुओं को पीने का पानी उपलब्ध होगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!