ताज़ा ख़बरें

अभाविप द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 3 हजार से अधिक विद्यार्थी हुवे शामिल*

खास खबर..


खण्डवा- जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ परीक्षा देने पहुंचे परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा गेट पर तिलक लगाकर कर उत्साहवर्धन किया गया।अ.भा.वि.प. के जिला संयोजक हर्ष वर्मा व नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले के अग्रणी महाविद्यालय एसएन कॉलेज में  तीन शिफ्टो में संपन्न हुई पहली शिफ्ट 9:00 बजे से 9:40 तक रहेगी, दूसरी शिफ्ट 10:30 से 11:10 तक एवं तीसरी शिफ्ट 12:00 बजे से 12:40 तक रही इन तीनो शिफ्टो में विद्यालय के 1963 विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के 1149 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए इस परीक्षा में 78 शिक्षक सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा परीक्षा में ड्यूटी दी गई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कम्प्यूटर एवं द्वितीय स्थान पर रेंजर साइकिल एवं तृतीय स्थान पर स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया जाएगा इसी प्रकार महाविद्यालय के विद्यार्थी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्मार्टफोन एवं द्वितीय स्थान पर रेंजर साइकिल एवं तृतीय स्थान पर स्मार्ट वॉच से पुरस्कार किया जाएगा और इसके अतिरिक्त विशेष उपहार के रूप में टॉप टेन में आने वाले महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को भोपाल विधानसभा का भ्रमण करवाया जाएगा एवं टॉप 50 में आने वाले जनजाति विद्यार्थियों के लिए 1 वर्ष के लिए कॉम्पिटीटिव एक्जाम की निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को केरियर काउंसलिंग की सुविधा करवाई जायेगी इस परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर को किशोर कुमार सभागृह में पुरस्कार वितरण समारोह में सुबह 11 बजे  घोषित किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!