खण्डवा-14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में मेट्रो कंपनी एवं रिनोवेट इंडिया व आधार स्तंभ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सुरगांव जोशी विद्यालय में अध्ययन करने वाले बालक व बालिकाओं को फिला कंपनी के जूतो का आज वितरण किया गया हरसोला सर्व मंगला एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी खण्डवा के जिला सचिव वरुण तिरोले ने बताया कि यहां बालक व बालिकाएं दूर-दराज से आर्थिक स्थिति ठीक न होने से फटे पुराने जूते पहनकर विद्यालय आते थे इस बात पर गोर करते हुए मेट्रो कंपनी एव रिनोवेट इंडिया व आधार स्तंभ के द्वारा बालक बालिकाओं को पहनने के लिए जूते वितरण किये गये जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका प्रियल जैन ने सभी का आभार माना इस मौके पर ओम पटेल, जीगर हरसोला, मोहित पालीवाल,मिलिंद जाधव, हर्ष बाथो आदि उपस्थित थे।
2,528 1 minute read