Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्र

नागपुर

नागपुर मैट्रो मे यात्रियो की संख्या अब बढ़ने लगी है। और मैट्रो मे भी कैशलेस सुविधा चलने लगा है।जिसमे मैट्रो कार्ड,आनलाईन पेमेंट पहले से चल रहा है। अब नागपुर महामेट्रो ने नया व्हाटसएप टिकिट प्रणाली शूरू की है। महामेट्रो ने डिजिटल सिस्टम को बढ़ाने के उद्देश्य से व्हाटसएप टिकिट की । जिसे शूरूआत की है।जिसमे मैट्रो पर लगे क्युआर कोड स्कैन कर टिकिट प्राप्त कर सकते है। या फिर व्हाटसएप नंबर +918624888568 पर “HI” लिखककर भेज दे। सिस्टम खुलने पर “अभी बुक करें” पर किलक करें। बुकिंग खुल जायेगी। नीचे स्टेशनो की सूची से अपने गंतव्य स्थान चुन सकते है। आनलाईन पे चुनकर अपनी सुविधानुसार पेमेंट कर सकते है। भुगतान पुरा होने पर व्हाटसएप पर एक क्युआर कोड के साथ टिकिट प्राप्त हो जायेगा जिसे लेकर मेट्रो स्टेशन के गेट पर स्कैन कर अंदर प्रवेश कर सकते है। इस तरह यह आसान और सुविधाजनक है। आज केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने इस नए व्हाटसएप टिकिट प्रणाली की शूरूआत नागपुर मे की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!