
नागपुर मे सोमवार को शाम को प्री मानसून बारिश हुई। लगभग डेढ़ घंटे हुए बारिश से कई ईलाको मे जलजमाव तथा घरो मेभी पानी घुसने की स्थिती हो गई। दक्षिण नागपुर के पुराने सुभेदार नगर मे इस दौरान एक अजीब घटना सामने आई। जहां पर बारिश का पानी घरो मे घुसने को लेकर नाराज नागरिको ने पूर्व पार्षद के साथ मारपीट करने लगे। इस वारदात से पूर्व पार्षद के सिर मे चोटे आई है। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपिरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।