

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
कांठ तहसील क्षेत्र में खादर के इलाके से होकर गुजर रही रामगंगा नदी में नहाते समय डूबकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कांठ तहसील व थाना क्षेत्र के कमालपुर के जंगल में रामगंगा नदी से पट्टे पर खनन हो रहा है। यहां पट्टे पर करीब तीन महीने से ओमपाल (20) पुत्र जीवन सिंह निवासी गांव मुतियापुरा थाना भोट जिला रामपुर नदी से रेत निकालने वाली पोपलेन जेसीबी मशीन पर हेल्परी का काम कर रहा था और यहीं पर रहता था। ओमपाल पट्टे पर काम करने वाले अपने अन्य साथियों अमन, रचित और नितिन के साथ रामगंगा नदी में नहाने के लिए गया था। उसके साथी और वह नदी में नहा रहे थे कि अचानक ओमपाल नदी की गहराई में चल गया और यहां डूब गया। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसकी कुछ पता नहीं चल पाया।

इसके बाद कांठ थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी तो जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया। जिसके बाद पीएसी मुरादाबाद की एसडीआरएफ टीम मौके पहुंची और नदी में उतरकर ओमपाल की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत करने के बाद एसडीआरएफ टीम ने रामगंगा नदी से ओमपाल की शव बरामद कर लिया। हादसे की सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार कांठ आनंद कुमार नायक, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने भी हादसा स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भिजवाया। नदी में डूबकर मरे ओमपाल के परिवार वालों में हादसे के बाद से कोमराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ओमपाल अपने दो भाइयों में बड़ा था।