मुख्यमंत्री योगी अब एक अप्रैल को आएंगे हाथरस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हाथरस आ रहे थे , लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित हो गया है । अब वह एक अप्रैल को हाथरस आयेंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुटे थे । प्रेम रघु अस्पताल के पास प्रशासन ने हैलीपेड भी तैयार करा दिया , लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल गया । भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि अब मुख्यमंत्री एक अप्रैल अग्रवाल सेवा सदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे । वैसे उनके आने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है । मुख्यमंत्री सभी प्रबुद्ध वर्ग लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे ।