
डीईओ ने सीडीओ की अध्यक्षता में ” जिला शिकायत समिति ” का किया गठन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा नकदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती और उन्हें छोड़े जाने के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार – संग्रह जनवरी , 2024 के अनुलग्नक छ 7 में मानक प्रचालन प्रक्रिया में उल्लिखित प्राविधान के अन्तर्गत जनपद स्तर पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 हेतु ” जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है । समिति में मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष , अपर जिलाधिकारी विता को संयोजक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है । उन्होंने बताया कि गठित समिति जनसामान्य द्वारा की जाने वाली शिकायतों व प्रकरणों पर बिना देरी किए किसी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बिना तत्काल कार्यवाही करेगी । उक्त के संबंध में जनसामान्य को कोई शिकायत तो वह निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1950 पर शिकायत कर अवगत करा सकते हैं ।