Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेअलीगढ़आगराआजमगढ़उन्नावकानपुरकृषिगोंडाटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंप्रयागराजबलियाबस्तीबिजनोरबुलंदशहर
Trending

डीईओ ने सीडीओ की अध्यक्षता में " जिला शिकायत समिति " का किया गठन

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

डीईओ ने सीडीओ की अध्यक्षता में ” जिला शिकायत समिति ” का किया गठन

 

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा नकदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती और उन्हें छोड़े जाने के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार – संग्रह जनवरी , 2024 के अनुलग्नक छ 7 में मानक प्रचालन प्रक्रिया में उल्लिखित प्राविधान के अन्तर्गत जनपद स्तर पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 हेतु ” जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है । समिति में मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष , अपर जिलाधिकारी विता को संयोजक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है । उन्होंने बताया कि गठित समिति जनसामान्य द्वारा की जाने वाली शिकायतों व प्रकरणों पर बिना देरी किए किसी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बिना तत्काल कार्यवाही करेगी । उक्त के संबंध में जनसामान्य को कोई शिकायत तो वह निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1950 पर शिकायत कर अवगत करा सकते हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!