राजस्व विभाग ने की सीमांकन की कार्यवाही
गाडरवारा l विगत दिवस राजेंद्र बाबू वार्ड इमलिया पार्षद ने तहसीलदार को सीमांकन को लेकर जो आवेदन दिया था उस पर प्रशासन ने ध्यान देते हुए राजस्व विभाग के आर आई, पटवारी द्वारा सीमांकन की कार्यवाही प्रारंभ की गई l राजेंद्र बाबू
इमलिया में शासकीय निधि से खेल मैदान उप स्वास्थ्य केंद्र एवं गो अभ्यारण का निर्माण होना पूर्व से प्रस्तावित है सीमांकन हो जाने के बाद विकास कार्यों को गति मिलेगी l इस मौके पार्षद कमल खटीक एवं वार्ड वासी उपस्थित थे l
0 Less than a minute