महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की बैठक संपन्न : लिए अनेक निर्णय
गाडरवारा, गत दिवस स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक जन भागीदारी समिति के सदस्य कपिल साहू, अरुण बड़कुर, सतीश कौरव , कामना आचार्य,आरती जोशी,हर्षित तिवारी एवं धनराज गंगापरि उपस्थित रहे, जन भागीदारी समिति के सचिव प्राचार्य डा.ए .के .जैन ने बतलाया की जन भागीदारी समिति की बैठक में छात्र हित के अनेक निर्णय लिये गये, जिनमें छात्रों के लिए खेल की सुविधाओं को उन्नत करने के लिए सर्व सुविधा युक्त छायादार कबड्डी मैदान तथा टेनिस एवं बेडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था, पढाई के लिए स्मार्ट बोर्ड की संख्या बढ़ाकर उन कक्षों को सुसज्जित किया जाना, छात्राओं के कॉमन रूम को सुविधा युक्त किया जायेगा, वाटर कूलर को आर ओ से जोड़कर शुद्ध जल की व्यवस्था की जायेगी, शैक्षणिक और अन्य कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाने का निर्णय, द्वितीय तल पर शेष रहे निर्माण को पूर्ण करने हेतु पचास फीसदी राशि का प्रावधान एवं कालेज की भूमि का सीमांकन कराये जाने, प्रयोग शाला में उपकरणों की पूर्ति सहित अनेक छात्र हितैषी निर्णय लिए गए, जन भागीदारी समिति प्रभारी डा. पी. एस. कौरव ने अध्यक्ष एवं सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया,
0 1 minute read