Uncategorizedताज़ा ख़बरें

तरावीह नमाज के बाद दो पक्षो मे खुनी संघर्ष

  • अमजद अली (राणा) हरिद्वार :::::रुड़कीः दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद रात के समय खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। तरावीह की नमाज के बाद आमने- सामने आए दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले।

    चाकू से हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव का है। खूनी संघर्ष की सूचना पर गांव पहुंची।पुलिस ने लाठी फटकार कर हंगामा शांत कराया। देर रात तक तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में डेरा डाला हुआ था। एक टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

    पुलिस के मुताबिक, पनियाला गांव निवासी सद्दाम का गांव के कुछ युवकों से क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। उसे समय ग्रामीणों ने झगड़ा शांत कर दिया था। लेकिन दोनों के बीच झगड़े की चिंगारी सुलगती रही।

    रात नमाज पढ़ने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। चाकू लगने से 23 साल के सद्दाम की मौत हो गई। खूनी संघर्ष की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

    तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इंस्पेक्टर गंगनहर गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!