
राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न, राजस्व कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा
डिंडौरी : 28 जुलाई, 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौतीनामा, अभिलेख दुरूस्ती, राजस्व वसूली, उच्च न्यायालय एवं सिविल न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आम जनता को समय पर राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराना अपनी प्राथमिकता से लें।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भू-अभिलेख अद्यतन रखने, नक्शा व खसरे की जानकारी ऑनलाइन प्रणाली में समय पर दर्ज करने में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में भूमि अर्जन प्रकरणों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन कार्य, फसल गिरदावरी, आवेदन पोर्टल की स्थिति, एवं आपदा राहत वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में विशेष अभियान चलाकर राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन किया जाए।