ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कृषि शासकीय प्रक्षेत्रों एवं समितियों का निरीक्षण डिंडोरी 28 जुलाई 2025

कृषि शासकीय प्रक्षेत्रों एवं समितियों का निरीक्षण डिंडोरी 28 जुलाई 2025

कृषि शासकीय प्रक्षेत्रों एवं समितियों का निरीक्षण
डिंडौरी : 28 जुलाई, 2025
उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा द्वारा जिले के शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों, समितियों एवं संबंधित संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शासकीय कृषि प्रक्षेत्र डिंडौरी में चल रहे धान एवं कोदो के आधार बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रक्षेत्र अधीक्षक को नींदा नियंत्रण (खरपतवार नियंत्रण) एवं जैव उर्वरकों के समुचित उपयोग के निर्देश दिए गए। साथ ही कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र डिंडौरी में आईटी लैब को शीघ्र सुधार कर चालू करने हेतु वरिष्ठालय को प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, बीज एवं फार्म विकास निगम डिंडौरी के कार्यालय और गोदाम का निरीक्षण करते हुए भंडारित प्रमाणित बीजों के रख-रखाव एवं वितरण में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़े किसानों के माध्यम से कृषि की प्रमुख योजनाओं का विस्तार किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान विपणन संघ डिंडौरी के गोदाम एवं दस्तावेजों का भी परीक्षण किया गया। किसानों से चर्चा उपरांत पाया गया कि उन्हें पीओएस मशीन से बिक्री रसीद प्रदान नहीं की जा रही है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी तरह बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, रयपुरा का भी निरीक्षण किया गया। यहाँ पीओएस मशीन से स्टॉक का अवलोकन करते हुए समिति प्रबंधक को भंडारण एवं वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!