
सिंगरौली जिले में इन दीनों रोजगार सहायकों की फर्जीवाड़ी की बाढ़ आ गई है हर दिन कोई न कोई नया मामला देखने को मिल रहा है खबर चितरंगी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत गिर से है जहा मनरेगा में लूट को मिली खुली छूट,सरपंच रोजगार सहायक लगा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी गिर पंचायत के जमीनी हकीकत की फोटो का पता नहीं पर सेल्फ़ी स्टाईल फोटो या मीटिंग का फोटो अपलोड करने मे माहिर हो गए हैं रोजगार सहायक वहीं पोर्टल मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है वहीं सरकार के खजानो में कई लाखो रुपए का डाल रहें डांका बिभाग के आंखों में धूल झोक रहे हैं ग्राम पंचायत एजेंसी कर रहे हैं मनमानी ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि शासकीय धन का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है, आखिर किस के इशारे पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा करती है ग्राम पंचायत गिर सहित अधिकतर ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा अगर जमीनी स्तर पर इसकी पड़ताल कर ली जाए तो भ्रष्टाचार की कलाई परतदार परत खुलकर सामने आने लगेगी जो लोग गांव में कभी कार्यस्थल पर नहीं जाते उनके नाम पर भी हाजिरी लगा दी जाती है ग्राम पंचायत में नियुक्त रोजगार सेवक द्वारा फर्जी हाजिरी लगा दिया जाता है तकनीकी सहायक द्वारा फर्जी एम. बी .कर दिया जाता है और मजदूरों के खाते में पैसा भिजवाकर निकलवा लिया जाता है और उनको 200 से 300 रूपये पकड़ा दिया जाता है सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी मनरेगा योजना में हो रहे कार्य स्थल पर शुरू होने और समाप्त होने व परियोजना पर ब्यय किये गए धन की कहीं कोई साइन बोर्ड नहीं लगा रहता है जिससे यहां नहीं पता हो पता कि इस परियोजना पर कितने दिन, कितने श्रमिको को कितना रुपया का भुगतान हुआ इस योजना में सरकारी धन का खूब बंदर बांट हो रहा है वहीं इस मामले को लेकर जब प्रभारी सीओ ऋषि नारायण सिंह से संपर्क किया गया तो उनका कहना है मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है जांच कर यथा उचित कार्यवाही की जाएगी