उत्तर प्रदेश

गौरव वर्मा ने बढ़ाया गौरव

आर्मी टेक्निकल में हुआ चयन

बाराबंकी मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत करपिया निवासी सुनील वर्मा, गीता वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा का चयन आर्मी टेक्निकल अग्नि वीर के पद पर चयन होने पर जिला पर्यावरण समिति के सदस्य व जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा आशीष वर्मा ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
गौरव वर्मा को सम्मानित करते हुए आशीष वर्मा ने कहा की हमारे ग्राम के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे गांव के बेटे को देश की सुरक्षा करने का अवसर मिलेगा, गौरव वर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। किसान सुनील वर्मा के पुत्र गौरव पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे। उनका सपना सेना में अ​धिकारी बनने का था। गौरव वर्मा अपने सपने को आकार देने के लिए जुट गए। बीते दिनों घो​षित परिणाम में उनका चयन सेना मे आर्मी टेक्निकल के पद पर चयन हुआ। गौरव वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!