
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज नगर बंद को मिल रहा व्यापारियों का पूरा समर्थन
व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने व्यापार एवं दुकानों को बंद रख कर इस बंद को बनाया सफल ।
दोपहर 1:00 सर्व हिंदू समाज द्वारा राजवाड़ा चौक पर महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही।
इस महासभा में मंच पर हिंदू धर्म गुरुओं के साथ में सकल हिंदू समाज के कई वर्ग के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को अपने शब्दों में बताया और सभा में उपस्थित सभी सकल हिंदू समाज के लोगों को जागृत करने का प्रयास किया।
इस सभा के पश्चात उपस्थित सभी नागरिकों द्वारा एक जन आक्रोश महा रैली निकालकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा ।
इस जन आक्रोश महा रैली में झाबुआ, पिटोल, मेघनगर ,कल्याणपुर, काली देवी ,राणापुर, सहित आसपास रहने वाले ग्रामीण जैन भी उपस्थित थे। इस महा रैली में बड़ी मात्रा में मातृशक्ति की उपस्थिति भी रही।
राजवाड़ा चौक से रैली प्रारंभ होकर पुलिस लाइन होते हुए यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची ,जन आक्रोश रैली में लोगों की संख्या अधिक होने से पुलिस विभाग को भी काफी मशक्कत करना पड़ी।