ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल इंदौर में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही हांडी महोत्सव

कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

14/08/2025

इंदौर के प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी परंपरा और संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं अपनत्व की भावना विकसित करना था।

 

कार्यक्रम में श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को नृत्य एवं नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें कृष्ण का कारावास में जन्म, नंदगांव में पालन-पोषण, गोपियों द्वारा माखन चोरी की शिकायत और राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंग पर आधारित सुंदर दृश्य शामिल थे। साथ ही “विट्ठल कृष्ण का ही स्वरूप है” विषय पर एक प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई गई।

 

राधा, कृष्ण, ग्वाल एवं गोपियों के वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी अदाओं और प्रस्तुति से पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो विद्यालय परिसर ही वृंदावन और गोकुल में परिवर्तित हो गया हो।

 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंत में सभी बच्चों को माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. राशी शाह ने कहा कि “कृष्ण आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, हमें उनके जीवन के आदर्शों को अपनाना चाहिए।” शिक्षकों एवं छात्राओं ने पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!