अलीराजपुरताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

घरेलु सिलेण्‍डर के 13 नग खाली एवं 3 नग भरे जप्‍त किये गए

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर -अति आवश्‍यक वस्‍तु के अवैध एवं घरेलु गैस सिलेण्‍डर के व्‍यवा‍सायिक दुरूपयोग को रोकने के लिए कलेक्‍टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा संयुक्‍त जॉच दल का गठन कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए थे। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री जीपी अग्रवाल ने बताया कि गठित संयुक्‍त जॉच दल द्वारा आज दोपहर 2 बजे प्राप्‍त शिकायत के आधार पर श्रीमती सावित्री बाई पति बंशीलाल राठौड के घर की जॉच की गई । जिसमें 14.2 किलोग्राम के घरेलु सिलेण्‍डर के 13 नग खाली एवं 3 नग भरे जप्‍त किये गए । कुल 17 घरेलु सिलेण्‍डर मनोरमा गैस एजेन्‍सी अलीराजपुर को सुपूर्दगी में दिए गए । इस दौरान खाद्य एवं राजस्‍व विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!