
वार्ड 49 में 23.50 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन
खण्डवा- नगर पालिक निगम खंडवा के वार्ड क्रमांक 49, तुलसी स्टेट में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में 23.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। महापौर के पहुंचते ही वार्डवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती स्वाति सुधीर ने महापौर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह नाली निर्माण स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। निर्माण कार्य से क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, MIC सदस्य श्री राजेश यादव, श्री विक्की भानवरे, श्रीमती उषा दीना पवार, श्री बंदू भैया, श्री अनिल वर्मा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय सहित कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में महापौर ने जनता से क्षेत्र में स्वच्छता और विकास कार्यों में सहयोग देने की अपील की।