
एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
*नगर निगम द्वारा अमानक पॉलीथिन पर कार्रवाई: ₹7000 का जुर्माना वसूला*
खण्डवा-शनिवार को नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत के निर्देशानुसार अमानक पॉलीथिन के उपयोग और बिक्री के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जलेबी चौक से नगर निगम कार्यालय के पीछे होते हुए शेर चौराहा तक की गई।अभियान के दौरान दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अमानक पॉलीथिन का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। साथ ही, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करते पाए गए दो दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया:1. महेश ट्रेडर्स – ₹5000
2. अंबुमल प्रतापराय – ₹2000 इस प्रकार कुल ₹7000 का जुर्माना वसूला गया।संयुक्त कार्रवाई में नगर निगम के जॉन प्रभारी जाकिर अहमद, मनीष पंजाबी, धीरज दवे, अजय पटेल, सखाराम भट्ट, और वार्ड जमादार नितिन बिवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।नगर निगम की ओर से सभी दुकानदारों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें और अमानक पॉलीथिन के उपयोग से बचें। निगम प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा।