
एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
वार्ड 06 में 21.50 लाख की लागत से नाली निर्माण का भूमि पूजन किया
खण्डवा-महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 06, लोकनारायण जयप्रकाश वार्ड में 21.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह नाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से भंडारिया रोड तक बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।कार्यक्रम में महापौर के साथ वार्ड पार्षद श्रीमती उषा दीना पवार, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, MIC सदस्य श्री राजेश यादव, श्री विक्की भानवरे, श्री बंदू भैया, श्री अनिल वर्मा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, और कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने जनता को आश्वस्त किया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महापौर के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।