अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जनसुनवाई में 53 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

मंडला की खास रिपोर्ट

जनसुनवाई में 53 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

संवाददाता इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 53 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभाग स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गई।
सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम मोहगांव रैयत निवास नारायण प्रसाद पदम ने बिजली का बिल अधिक आने के संबंध में, रानी अवंती बाई वार्ड मण्डला निवासी इकबाल खान ने विद्युत पोल हटाने के संबंध में, बड़ी खैरी निवासी भारती गोटिया ने आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के संबंध, गुड़ा अंजनिया निवासी प्रभा परस्ते ने लोन की राशि माफ करने के संबंध में, ग्राम पड़रिया निवासी कलाबाई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, कैंदो ग्राम समस्त ग्रामवासियों ने रोड़ एवं बिजली लगवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!