ताज़ा ख़बरें

आयुक्त प्रियंका राजावत ने नगर निगम के विकास कार्यों का निरीक्षण किया

खबर नगर निगम से...

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-खंडवा नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने आज शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोलर पावर को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों, वार्ड नंबर 44 में बने नाले, झीलोद्यान एवं पदमकुंड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। पदमकुंड में देवी विसर्जन के बाद कुंड की सफाई न होने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए इसे तुरंत साफ करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने झीलोद्यान स्थित तालाब को और विकसित कर शहर की मनोरंजनात्मक महत्वता को बढ़ाने पर जोर दिया। यह तालाब अमृत 2.0 योजना के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को एक सुंदर एवं सुलभ पर्यावरण मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे, उपयंत्री राकेश कलाम, ठेकेदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!