Chhattisgarh Elections 2023Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

डॉ. चरणदास महंत ने अपने प्रवास के दौरान लिया पदाधिकारियों व गणना अभिकर्ताओं की बैठक

कोरबा छत्तीसगढ से करन चौहान की रिपोर्ट

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता डॉ. चरणदास महंत ने अपने प्रवास के दौरान आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक ली। डॉ. महंत ने कहा कि मतगणना के समय पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। जरा सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। डॉ.महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 2084 मतदान केन्द्रों में गिनती के दौरान प्रत्येक बूथ के प्रत्येक टेबल पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से अंतिम गिनती होते तक डटे रहना है। एक टेबल पर भी यदि 10 वोट भी अगर आपकी नजर से ओझल हुए तो पूरे 2084 बूथों के हिसाब से आंकड़ा समझा जा सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखें। किसी भी तरह की शंका का पूर्ण रूप से समाधान करें। डॉ.महंत ने गणना अभिकर्ताओं से कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए कीमती है और मतगणना के दौरान यदि किसी भी तरह का गलत काम होते दिखे तो उसका पूरी ताकत से विरोध करें, अपना विरोध दर्ज कराने से न चूकें। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक गुलाब कामरो, गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण, मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!