Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

मैनपुर साप्ताहिक बाजार का जल्द सीमांकन कर सभी दुकानें व्यवस्थित किया जायेगा -SDM डा. तुलसीदास मरकाम l

मैनपुर साप्ताहिक बाजार का जल्द सीमांकन कर सभी दुकानें व्यवस्थित किया जायेगा -SDM डा. तुलसीदास मरकाम l

ईश्वर सिंह यादव गरियाबंद

गरियाबंद जिले के सबसे बडे साप्ताहिक सोमवार बाजार मैनपुर को व्यवस्थित करने आज शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम एवं एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया बैठक में नगर के सभी व्यापारी एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तहसीलदार जॉली जेम्स, थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा, मैनपुर सरपंच बलदेव राज ठाकुर, व्यापारी संघ अध्यक्ष हनीफ मेमन एवं नगर के व्यापारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

बैठक में एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा कि मैनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित किया जाये नेशनल हाईवे के किनारे बाजार लगने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कई व्यवसायी अपने दुकान सड़क से सटाकर लगा देते है जिससे ट्रैफिक की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। एसडीएम श्री मरकाम ने कहा कि मैनपुर साप्ताहिक बाजार का सीमांकन किया जायेगा और साप्ताहिक बाजार में जितने भी अवैध कब्जा है उसे हटाया जायेगा साथ ही मैनपुर शमशान घाट एवं सभी शासकीय भूमि का जल्द सीमांकन कर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने सभी नगरवासियों से सहयोग की अपील की है।

 

मैनपुर एसडीओपी पुलिस बॉजीलाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय को देखकर कार्ययोजना तैयार किया जाये सरकारी भूमि जंहा भी उसे सुरक्षित किया जाये साथ ही यात्रि प्रतिक्षालय, मंदिर के सामने एसडीएम कार्यालय, थाना के सामने के साथ सड़क किनारे जो दुकान लगाई जा रही है। उसे साप्ताहिक बाजार में व्यवस्थित किया जाये, एसडीओपी श्री सिंह ने साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार में पुलिस के जवान तैनात करने की बात कही है।

 

मैनपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने स्थानीय अफसरों को पुरा सहयोग प्रदान करने की बात कहते हुए कहा कि साप्ताहिक बाजार के सीमांकन होने तक साप्ताहिक बाजार को यथावत रखने की मांग की है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बाजार में पहुंचने वाले व्यावासायी अपने दुकान नेशनल हाईवे से 10 फीट हटाकर लगायेगा इसके लिए पुलिस की सहयोग की जरूरत है साथ ही जो व्यवसायी नियम का पालन नही करेंगे। उनके खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा चलान की कार्यवाही किया जायेगा साथ ही सभी व्यावसायियों से अपील किया है कि अपने दुकानों के सामनो को सडक तक फैलाकर न लगाये जिससे किसी दुसरे को परेशानी हो।

 

ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलेदव राज ठाकुर ने बताया कि मैनपुर का साप्ताहिक बाजार पुरे गरियाबंद जिला में सबसे बडा साप्ताहिक बाजार है और सन् 1970 से पहले से यह बाजार मैनपुर में लग रहा है। उन्होंने एसडीएम एवं स्थानीय अधिकारियों से मांग किया है कि मैनपुर साप्ताहिक बाजार को अन्यत्र जगह नही हटाया जाये क्योंकि यह बहुत पुराना साप्ताहिक बाजार है बल्कि साप्ताहिक बाजार के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटाकर सभी दुकानों को व्यवस्थित किया जाये तो समस्या का आसानी से समाधान हो जायेगा। सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने शीतला मंदिर एवं शमशान घाट में भी अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग किया है।

 

इस मौके पर बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच बलदेव राज ठाकुर, व्यापारी संघ अध्यक्ष हनीफ मेमन, वरिष्ठ व्यवसायी आलोक गुप्ता, राजू सोनी, महेन्द्र सोनी, उत्तम पटेल, किशन देवांगन, हासन रजा, उमाकांत साहू, दिनेन्द्र गुप्ता, गेंदु यादव, जुनैद रजा, सुकराम यादव, संतोष साहू, आसीम खान, शरीफ खान, फारूख मेमन, आकाश सिन्हा, लोमश वैष्णव, अजीत लाल, चुन्नु वाल्मिक, कुमारी यादव, डागेश साहू, गणेश साहू, चिरजींवी साहू, हरिश्वर पटेल, रूखमणी सिन्हा, हेमंत वैष्णव, नरहरी यादव, आकीब मेमन, नदीम भाई, दीपक सिन्हा, राजु गुप्ता सहित बडी संख्या में व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!