लोकसभा 2024 चुनाव संपन्न हो चुके है। सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी मे बंद हो गया है। सभी उम्मीदवारो का भाग्य का फैसला मंगलवार 04 जून को होगा। नागपुर व रामटेक लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 04 जून को नागपुर के कलमना कृषी बाजार नेहरू मार्केट यार्ड मे होगी। जिसकी सभी तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। रहां पर सुरक्षा हेतु लगभग 3500 पुलिस जवान तैनात रहेगे। 04 जून को नागपुर के लिए 20 राउंड रामटेक के वोटोकी गिनती 26 रांउड मे पूरी की जायेगी । दोनो क्षेत्रो के लिए 120-120टेबल होगे। पोस्टल वोट के लिए अलग से टेबल होगे। दोनो क्षेत्रो के पोस्टल वोट पहले गिने जायेगे। चनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिग सुपरवाइजर असिस्टेंट,और माइक्रो ऑब्जर्वर होगा। प्रत्याशी के साथ उनके प्रतिनिधी भी रहेगे। ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम मे रखा गया है। ईवीएम मशीन लाने ले जाने के लिए सफेद रंग का वाहन नागपुर के लिए तथा ग्रे रंग का वाहन रामटेक के लिए प्रयोग होगा। मतगणना के दौरान 3 से 5 जून तक कलमना सब्जी बाजार बंद रहेगा । जिससे यहां के व्यापारियो को नुकसान उठाना पड़ेगा।
2,505 1 minute read