ताज़ा ख़बरें

आपसी रंजिश के चलते परिवार जन ने दिया जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

जैसलमेर के ग्राम साजित गांव में दो परिवारों के बीच आपसी रजिंस को लेकर परिवार जनों ने जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है 

आपसी रंजिश के चलते परिवार जन ने दिया जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

 

कोजराज परिहार/जैसलमेर के ग्राम साजित गांव में दो परिवारों के बीच आपसी रजिंस को लेकर परिवार जनों ने जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है

सरहदी जिले जैसलमेर के ग्राम साजित में माली समाज के दो गुटो में पिसले 20 सालो से बाद विवाद चलता आ रहा है एक परिवार का कहना है की हमारे ऊपर बार बार झूठे मुकदमे करके हमें फसाया जा रहा रहा है परिवार वालो का कहना है की मेरे परिवार से मूलाराम जो की गांव में मजदूरी करता है गांव साजीत में बने मंदिर के पास हमारा प्लॉट है उसको लेकर हमारे ऊपर सांगड थाना में कॉल करके मूला राम को 151 की धारा में पाबंद करवाया है और न्यू बाइक को थाने लाकर खड़ा करवा दिया और रात में 3/4 बार मूलाराम को रिमांड पर लिया गया

 

सांगड पुलिस पर लगे आरोप

 

मूला राम माली का कहना है की मेरी बाइक के साथ मुझे 151 की धारा पर अरेस्ट कर रात को पुलिस द्वारा 3/4 बार रिमांड पर लिया गया और कहा गया की आप शराब बेचते हो डोडा बेचते हो अपने बलात्कार किया है ऐसे मेरे ऊपर पुलिश द्वारा जबदस्ती आरोप लगाते हुवे कई बार मारपीट की गई परिवार का कहना है की पूर्व में भी सामने वाले गुट सांगड पुलिस से मिलकर हमे डराया धमकाया गया और हमसे पैसे की डिमांड भी की गई इसको लेकर परिवार जनों ने मिलकर नामजद आरोपी और नामजद सांगड पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाने को लेकर जैसलमेर पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी को ज्ञापन दिया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!