Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

महिला थानाध्यक्ष व परिवार परामर्श केंद्र का सराहनीय कार्य*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*महिला थानाध्यक्ष व परिवार परामर्श केंद्र का सराहनीय कार्य*

अम्बेडकरनगर
कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही खाकी कर रही रिश्तों को भी मजबूत करने का काम कर रही है । छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा लगातार समझा-बुझाकर एक कराया जा रहा है।जनपद अम्बेडकरनगर महिला थाना में महिला थानाध्यक्ष/ प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र प्रियंका पाण्डेय व महिला कांस्टेबल सोनी गौतम द्वारा पति पत्नी के एक जोड़े जिनके बीच सास ससुर को लेकर चल रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया ,तथा उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया। पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति व पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!