ताज़ा ख़बरेंहनुमानगढ़

दो नई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

जीवन वाहिनी

गोगामेड़ी/नई दो एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी भादरा में गोगामेड़ी एंव जिगासरी छोटी को मिली दो नई जीवन वाहिनी 108 एम्बुलेंस-आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगामेड़ी में भादरा विधायक संजीव बैनिवाल व चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सक, गोगामेड़ी पूर्व व भूतपूर्व सरपंच मांगू सिंह राठौड़, बनवारीलाल, ब्लॉक मैम्बर विनोद कुमार बिसरा, डॉ किरशन कुमार बटेसरा,जय श्री होटल के संचालक रामचन्द्र खिचड़ आदि मौजूद रहे।नई एम्बुलेंस मिलने से मरीजों को हायर सेंटर रेफर के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!