उत्तर प्रदेशकानपुरताज़ा ख़बरें

ऑपरेशन त्रिनेत्र:- थर्मिट ग्रुप कम्पनी त्रिनेत्र एम्बैसडर बनकर 15 क्रासिंग को लिया गोद

अपराधियों के लिए बुरी खबर उन पर है अब त्रिनेत्र की नजर

*ऑपरेशन त्रिनेत्र- थर्मिट ग्रुप कंपनी त्रिनेत्र एम्बैसडर बनकर 15 क्रॉसिंग को लिया गोद*
वन्दे भारत । विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। कानपुर शहर के नागरिकों की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के संभ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र के अभियान में जुड़कर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी। थर्मिट ग्रुप की कम्पनी ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिये हांथ आगे बढाया। थर्मिट ग्रुप कम्पनी के सीएमडी आलोक नागोरी ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिष्टाचार भेंट की एवं कंपनी की तरफ से 15 क्रॉसिंगों को गोद लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत कैमरा के स्थापना हेतु गोद लिए हुये क्रॉसिंग की नामावली सुचिबक साथ सहमति पत्र प्रदान किया। पुलिस आयुक्त महोदय ने इस अवसर पर त्रिनेत्र एंबेसडर आलोक नागोरी की प्रशंसा करते हुए पुलिस एवं नगर निगम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके सहयोग से निश्चित तौर पर कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने शहर के अन्य संभ्रांत और अच्छे नागरिक आगे बढ़कर इसी प्रकार त्रिनेत्र एम्बैसडर को सफल बनाने में अपना योगदान देकर पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!