
//प्रेस-नोट//
डिंडोरी दिनांक 10/07/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
*जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश*
आज थाना शहपुरा प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शहपुरा सहित थाना क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों से पधारे गणमान्य नागरिक, ग्राम रक्षा समिति सदस्य, कोटवार, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद, पत्रकारगण एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में श्रीमती सिंह ने क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद स्थापित कर कानूनी, सामाजिक एवं भौगोलिक समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने थाना प्रभारी शहपुरा एवं चौकी प्रभारी बिछिया को अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की बिक्री, आदतन अपराधियों और बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस स्टाफ को भी निर्देशित किया कि वे थाने आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को संवेदनशीलता और गंभीरता से सुनें और समयबद्ध कानूनी कार्यवाही करें।कार्यक्रम में नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक के इस पहल की सराहना की और ग्राम स्तर पर भी ऐसे संवाद आयोजित करने का आग्रह किया। जन संवाद में महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलू हिंसा, बाढ़ नियंत्रण, आपातकालीन तैयारी, यातायात नियमों का पालन एवं नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। साथ ही नए कानूनों के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की गई।
यह जन संवाद न केवल प्रशासनिक सरोकार का उदाहरण बना, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की नई मिसाल भी प्रस्तुत की।