
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*मेन हॉस्पिटल स्थित श्री सांई बाबा मंदिर में नवीन कलश स्थापना का आयोजन सम्पन्न*
खंडवा। मेन हॉस्पिटल परिसर स्थित श्री सांई बाबा मंदिर में आज श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में नवीन कलश स्थापना का पावन आयोजन सम्पन्न हुआ।साईं परिवार सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की गई, जिसमें श्रद्धालुजन पूरे उत्साह से सहभागी बने।इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य दीपक कपूर. योगेश सोनी.प्रवेश माहेश्वरी,सुनील चंचलानी,राजेंद्र सिंह ठाकुर.दीपक करोड़ी, पालीवाल काका.गीतेश राजानी सहित साईं परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।