ताज़ा ख़बरें

आगामी त्यौहारों पर नदी एवं तालाबों में विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित – कलेक्टर श्री गुप्ता

खास खबर

आगामी त्यौहारों पर नदी एवं तालाबों में विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित
– कलेक्टर श्री गुप्ता
सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण
एनआरसी में बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज होने पर संबंधित सीडीपीओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए
खंडवा 24 मार्च, 2025 –
  आगामी त्यौहारों में पीओपी के स्थान पर मिट्टी की मूर्तियों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों पर नदी एवं तालाबों में विसर्जन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नगर निगम द्वारा निर्मित लाइनर वाले तालाबों में ही विसर्जन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने रामेश्वर कुंड के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम खंडवा एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनआरएलएम के अधिकारी से कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों से कपड़े के थैले बनवाने का कार्य कराया जाये और इन्हें सस्ती दरों पर लोगों को उपलब्ध कराया जाये। बैठक में उन्होंने रबी विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने मिशन नीव की प्रग्रति की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी से ली। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने खंडवा जिले को आगामी 15 अगस्त तक सुकन्या समृद्धि जिला बनाने की दिशा में महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत से कहा कि आगामी दिनों में शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में  निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागों की ग्रेडिंग सुधारें। उन्होंने ग्रेड डी वाले विभागों को शीघ्रता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च के स्थान पर अब आगामी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में पुस्तक मेला आयोजित होगा। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी से 12वी तक की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि पुस्तक मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने इंदौर से बड़े बुक सेलर्स को मेले में बुलाने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत प्याज की फसल के रकबे को बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की एवं क्षेत्र के कृषकों के साथ बैठक कर उन्हें प्याज की फसल के उन्नत तरीकों के संबंध में जानकारी देने और इस दिशा में बेहतर प्रयास करने के निर्देश उप संचालक उद्यानिकी को दिये। उन्होंने एनआरएलएम के अधिकारी से कहा कि समूह की दीदियों को प्याज़ उत्पादन से जोड़ा जाये। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि नरवाई काटने वाली मशीनों को किसानों को खरीदने के लिए प्रेरित करें। किसानों को कृषि संयंत्र की जानकारी देने के लिए संगोष्ठी भी आयोजित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीआईयू विभाग द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जो कार्य शेष हैं उन्हें शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि पेयजल के स्त्रोतों के पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समग्र आईएफएमआईएस लिंकिंग की प्रगति देखी और अधिकारियों को शीघ्रता से प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के एनआरसी एवं एनबीएसयू में भर्ती बच्चों की जानकारी ली एवं बेहतर व्यवस्थाएं करने और बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एनआरसी में बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज होने पर पीओ खण्डवा शहरी श्रीमती पूजा राठौर, प्रभारी पीओ खण्डवा ग्रामीण श्रीमती जयश्री पांजरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।इसके अलावा हरसूद व बलड़ी एनआरसी में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री गोपाल मोरे को तथा खालवा व रोशनी एनआरसी में भी उपस्थिति कम होने पर खालवा परियोजना अधिकारी श्रीमती नेहा यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!