
गुणवत्तापूर्ण मिनी लैप का स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा 24 मार्च, 2025 – नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह श्री दादाजी धुनीवाले जिला अस्पताल खण्डवा में विगत दो वर्षाें से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिनी लेप का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि मिनी लैप प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि प्रसव के उपरांत अपने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेें परिवार नियोजन का लाभ मिल सके। इस मंशा से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के हितग्राहियों को परिवार नियोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह 12 दिवसीय प्रशिक्षण बुरहानपुर, सीहोर, मंदसौर के चिकित्सकों को जिला अस्पताल खण्डवा की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लक्ष्मी डुडवे व उनकी टीम द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। डॉ. डुडवे ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा अपने-अपने जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर परिवार नियोजन के अंतर्गत नसबंदी की जा रही है, जिसकी प्रशंसा राज्य स्तर पर भी की गयी। प्रशिक्षणार्थियों ने यहाँ की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है।